AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, क्या है यह मामला?

Photo: IANS

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस ने ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

दिल्ली पुलिस अमानतुल्लाह खान को ट्रेस कर रही है. हालांकि मिली जानकारी के मुताबिक “आप” विधायक अमानतुल्लाह खान अपने घर पर मौजूद नहीं हैं.

“आप” विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ जामिया नगर थाने में पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जामिया से शाहबाज खान को हिरासत में लेने के लिए अभियान चलाया था. शाहबाज पर हत्या के प्रयास का आरोप है. पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लिया तो अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने उसकी गिरफ्तारी की वैधता पर सवाल उठा दिया. बताया जा रहा है कि ओखला विधायक अमानतुल्ला खान पुलिस से भिड़ गए थे.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम ने सोमवार को जामिया इलाके में भगोड़े आरोपी शाहबाज खान को पकड़ने के लिए रेड की. इस दौरान पुलिस ने उसे हिरासत में भी लिया. उस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. लेक‍िन पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने इसका व‍िरोध किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प और धक्का-मुक्की के बाद आरोपी शाहबाज खान मौके से फरार हो गया.

स्थानीय लोगों में से कुछ लोग आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के समर्थक बताए जा रहे है. पुलिस ने इस घटना के बाद इलाके में छानबीन शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है. वहीं अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ भी पुल‍िस कार्रवाई में जुटी हुई है.

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!