AR Rahman के पैरों में Honey Singh ने रखा सर, लिया आशीर्वाद, वीडियो हुआ वायरल

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

The Hindi Post

मुंबई | अबू धाबी में हो रहे बॉलीवुड के सबसे बड़े अवार्ड फंक्शन में से एक – आईफा पुरस्कार (IIFA Awards) समारोह में सितारों का मेला लगा है. सभी बड़े कलाकार अबू धाबी पहुंच गए है. कुछ कलाकारों ने परफॉर्म कर लिया है, कुछ कलाकार परफॉर्म करेंगे.

इस बीच पंजाबी सिंगर हनी सिंह ने शनिवार को परफॉर्म किया. कार्यक्रम के बीच में हनी सिंह स्टेज से नीचे उतर आते है और ऑडियंस में बैठे संगीत उस्ताद एआर रहमान के करीब जाते है और उनके पैरो में अपना सिर रख देते है. ऐसा हनी सिंह एआर रहमान को सम्मान देने के लिए करते है.

एआर रहमान यह देख कर हैरान रह जाते है. वो हनी सिंह को उठाने की कोशिश करने लगते है  पर पर वो नहीं उठते. उन्होंने अपने रहमान सर से आशीर्वाद लिया और उसके बाद ही वो वहां से हटे. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हनी सिंह के फैंस रहमान सर से आशीर्वाद लेने वाले मोमेंट के लिए उनकी जम कर तारीफ कर रहे है.

हनी सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, “मेरी लाइफ का स्पेशल मोमेंट, वह भी रहमान सर के साथ”

आपको बताते चले कि हनी सिंह ने पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ परफॉर्म किया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!