“प्रधानमंत्री मोदी से सवाल है कि मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन की प्रक्रिया को क्यों बदला……”, बोले राहुल गांधी

Photo: IANS
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सोमवार (03 फरवरी) को लोकसभा में चर्चा हुई थी. इस चर्चा में राहुल गांधी ने भाग लिया था. उन्होंने लोक सभा को संबोधित किया था.
इस दौरान, उन्होंने कई मुद्दों पर बात की थी. उनमें से एक मुद्दा जो उन्होंने उठाया था वो था चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की प्रक्रिया में बदलाव.
उन्होंने कहा था, “चुनाव आयुक्त का चयन प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और मुख्य न्यायाधीश की कमेटी करती थी. लेकिन इस कमेटी से मुख्य न्यायाधीश को क्यों हटाया गया. नियम बदल दिए गए हैं. प्रधानमंत्री से यह सवाल है कि मुख्य न्यायाधीश को समिति से क्यों हटाया गया? अब कुछ दिनों में मैं बैठक में जाऊंगा. 2-1. मैं मीटिंग में क्यों जा रहा हूं? केवल यह प्रमाणित करने के लिए वहां जा रहे हैं कि मोदी जी और अमित शाह क्या कहने जा रहे हैं… लोकसभा से ठीक पहले, चुनाव आयुक्त को बदल दिया गया था और 2 नए चुनाव आयुक्तों को रखा गया था.”
आपको बता दे कि केंद्र की मोदी सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति प्रक्रिया को बदल दिया है. पहले मुख्य चुनाव आयुक्त का चयन प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और मुख्य न्यायाधीश की कमेटी करती थी लेकिन अब से इस कमेटी में मुख्य न्यायाधीश नहीं होंगे. अब प्रधानमंत्री के अलावा, इस कमेटी में नेता प्रतिपक्ष (मौजूदा समय में राहुल गांधी) और प्रधानमंत्री मोदी के कैबिनेट के एक मंत्री होंगे.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क