“चुनाव आयोग मर चुका है, हमें उन्हें सफेद….. “, बोले अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष (फाइल फोटो | क्रेडिट: आईएएनएस)
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. यह बयान उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर दिया है. उन्होंने कहा, “बीजेपी इसी तरीके से चुनाव लड़ती है. चुनाव आयोग मर चुका है. हमें उन्हें सफेद कपड़ा गिफ्ट में देना होगा.”
वहीं वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव ने कहा, “मिल्कीपुर में पुलिस गालियां दे रही है, धमकी दे रही है. दरोगा हमारे कार्यकर्ता को गाली दे रहा है और कह रहा है कि तुमको बर्बाद कर देंगे. यह मैंने इलेक्शन कमीशन को दिया है. उनकी तरफ से कोई रिस्पांस नहीं आया.”
आपको बता दे कि मिल्कीपुर उपचुनाव समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह सीट राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अयोध्या जिले का हिस्सा है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क