“चुनाव आयोग मर चुका है, हमें उन्हें सफेद….. “, बोले अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष (फाइल फोटो | क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “बीजेपी इसी तरीके से चुनाव लड़ती है. चुनाव आयोग मर चुका है. हमें उन्हें सफेद कपड़ा गिफ्ट में देना होगा.”

वहीं, राम गोपाल यादव ने कहा, “मिल्कीपुर में पुलिस गालियां दे रही है, धमकी दे रही है. दरोगा हमारे कार्यकर्ता को गाली दे रहा है और कह रहा है कि तुमको बर्बाद कर देंगे. यह मैंने इलेक्शन कमीशन को दिया है, उनकी तरफ से कोई रिस्पांस नहीं आया.

मिल्कीपुर उपचुनाव समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है क्योंकि यह सीट राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अयोध्या जिले का हिस्सा है.

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में ‘फर्जी मतदान का लक्ष्य पूरा कर रहे हैं’. उन्होंने चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट से ‘लोकतंत्र के दुश्मनों’ पर संज्ञान लेने की अपील की.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!