गंगा में बच्चे को खींच ले गया मगरमच्छ, ग्रामीणों ने उसे नदी से बाहर निकाला और पीट-पीटकर ले ली उसकी जान

Photo: IANS

The Hindi Post

हाजीपुर | बिहार के वैशाली में मंगलवार को एक बड़ी घटना घट गई. यहां एक 10 वर्षीय लड़का गंगा नदी से पानी लेने गया था. इसी दौरान, मगरमछ ने बच्चे को पानी की गहराई में खींच लिया. इससे लड़के की मौत हो गई.

इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मगरमच्छ को जाल से खींचकर नदी से बाहर निकाला और उसकी पीट -पीटकर जान ले ली.

पुलिस के मुताबिक, बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर निवासी धर्मेंद्र दास ने मोटर साइकिल खरीदी थी. उसकी पूजा करने के लिए पूरा परिवार गंगा नदी के खालसा घाट पहुंचा था.

इसी बीच, दास का पुत्र अंकित पानी लेने गंगा तट पर पहुंचा, कि पहले से घात लगाए मगरमच्छ ने उसे नदी में खींच लिया.

शोरगुल मचने पर स्थानीय मछुआरे जाल लेकर पहुंचे. मगरमच्छ पानी में बच्चे को दबोचे रखा. इस दौरान बच्चे की मौत हो गई. मछुआरों ने आने के करीब 20 मिनट बाद मगरमच्छ को खोज निकाला. जाल से उसे बाहर निकाला गया. वह बच्चे को दबोचे हुए था.

बाहर निकाले जाने पर आक्रोशित लोगों ने मगरमच्छ को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला. जहां से मगरमच्छ को पकड़ा गया, वहां पानी कम था.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. बिदुपुर के थाना प्रभारी सिराज हुसैन ने बताया कि बच्चे का शव को पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. मगरमच्छ के शव को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!