168 साल पुरानी मस्जिद को प्रशासन ने किया ध्वस्त….., सामने आई यह वजह

The Hindi Post

मेरठ | मेरठ (यूपी) में प्रशासन ने 168 साल पुरानी मस्जिद को ध्वस्त कर दिया है. इस ऐतिहासिक मस्जिद को बुलडोजर की मदद से आधी रात को हटा दिया गया.

यह मस्जिद दिल्ली रोड की सर्विस लेन पर स्थित थी और मेट्रो तथा रैपिड रेल कॉरिडोर के बीच में आ रही थी.

बता दें कि दो दिन पहले इस मस्जिद का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था. इसके बाद मुस्लिम पक्ष ने मस्जिद को खुद हटाने का प्रयास किया था और हथौड़े चलाकर इसके कुछ हिस्सों को तोड़ दिया था. इसके बाद शुक्रवार की देर रात प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर पूरी मस्जिद को गिरा दिया और तुरंत ही मलबा भी हटवा दिया.

यह मस्जिद दिल्ली रोड पर जगदीश मंडप के पास स्थित थी और लंबे समय से वहां मौजूद थी. प्रशासन का कहना है कि निर्माण कार्य में बाधा बनने के कारण इसे हटाने का निर्णय लिया गया था. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि वे इसके बदले नई जगह पर मस्जिद और उचित मुआवजा चाहते है लेकिन बिना उनकी मांग पूरी किए इसे हटा दिया गया.

मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. पुलिस बल की भारी तैनाती के बीच बुलडोजर से मस्जिद को गिराया गया था. मस्जिद ध्वस्त किए जाने की खबर के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया लेकिन पुलिस और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

इस मामले में प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई सहमति के आधार पर हुई है और इसके पीछे कोई अन्य कारण नहीं है. दूसरी ओर, मुस्लिम पक्ष ने प्रशासन से नई मस्जिद के लिए जगह देने और मुआवजा देने की मांग दोहराई है.

IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!