पाकिस्तान ने दूसरे देश पर किया हवाई हमला, 8 नागरिकों की मौत, दोनों देशों में टेंशन चरम पर
पाकिस्तान और उसके पड़ोसी अफगानिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. दरअसल, पाकिस्तान ने सोमवार को अफगानिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्रों में हवाई हमले किए. तालिबान ने कहा कि हमले में उसके आठ नागरिक मारे गए है. मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल है.
खोस्त और पक्तिका प्रांतों में हवाई हमलों की पुष्टि करते हुए तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा – “ऐसी घटनाओं के बहुत बुरे परिणाम हो सकते हैं.”
टोलो न्यूज के मुताबिक, तालिबान ने कहा कि उन्होंने इन हमलों का जवाब दिया है और भारी हथियारों से पाकिस्तानी सैन्य केंद्रों को निशाना बनाया है.
मुजाहिद ने कहा कि बमबारी लगभग 3 बजे (स्थानीय समय) शुरू हुई. उन्होंने कहा कि पक्तिका प्रांत के बरमल जिले और खोस्त प्रांत के सेपेरा जिले के अफगान दुबई क्षेत्र में नागरिकों के घरों को पाकिस्तान ने निशाना बनाया.
ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के द्वारा किए गए हवाई हमले खैबर पख्तूनख्वा (पाकिस्तान में स्थित) के मीर अली क्षेत्र में पाकिस्तानी सैनिकों पर किए गए हमले के जवाब में थे. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान पर आरोप है कि उसने पाकिस्तानी जवानों पर हमला किया था.
इस हमले में एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक कैप्टन सहित सात सैनिक मारे गए थे. इस हमले की पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने निंदा की थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क