The Hindi Post
हापुड़ | उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शुक्रवार सुबह एक युवक मंदिर पहुंचा और उसने वहां कथित तौर पर नमाज पढ़ी. मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं और पुजारियों ने उसे वहां से जाने के लिए कहा. युवक तो वहां से चला गया पर इलाके में तनाव बरकरार है.
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है.
सर्किल ऑफिसर अशोक सिसोदिया ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि घटना के बारे में पता लगाया जा सके और साथ ही उस व्यक्ति की पहचान की जा सके.
घटना को लेकर कोई अनहोनी न हो इसके लिए पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है.
By IANS
The Hindi Post