टेलीविजन स्टार नकुल मेहता बनेंगे पिता

इमेज नकुल मेहता द्वारा ट्वीट की गई

The Hindi Post

मुंबई | टेलीविजन स्टार नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। नकुल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। शेयर वीडियो में दिखाया गया कि कैसे बचपन के दोस्त नकुल और जानकी रिलेशनशिप में आए, दोनों ने शादी की और अब दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं।

नकुल ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, “बेस्ट फ्रेंड, गर्लफ्रेंड, मिसेस और अब यह।”


View this post on Instagram

Best friend < Girl friend < Missus < THIS ❤️ Circle of life & then some more .. Avec @jank_ee #WeAreExpanding

A post shared by Nakuul Mehta (@nakuulmehta) on

नकुल की पत्नी ने जानकी ने भी बेबी बंप के साथ एक पोस्ट किया।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए कहा कि उनका क्वारंटीन बिल्कुल भी बोरिंग नहीं था।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!