सैफ अली खान मामले में आया ट्विस्ट: सैफ पर हमला करने वाले के 19 फिंगरप्रिंट्स शहजाद के नमूनों से नहीं हुए मैच

The Hindi Post

मुंबई | अभिनेता सैफ अली पर हमले के मामले में नई और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. जांच में जुटी पुलिस के अनुसार घटनास्थल से मिले 19 फिंगरप्रिंट्स की रिपोर्ट निगेटिव हैं. यानि आरोपी शहजाद के नमूने (फिंगरप्रिंट के नमूने) उस रिपोर्ट से मेल नहीं खाते हैं.

सीआईडी ने मुंबई पुलिस को फिंगरप्रिंट सैंपल की निगेटिव रिपोर्ट सौंप दी है. आरोपी की सभी दस उंगलियों के निशान राज्य की सीआईडी के फिंगरप्रिंट ब्यूरो को भेजे गए थे.

सीआईडी ने सिस्टम-जनरेटेड रिपोर्ट के माध्यम से इस बात की पुष्टि की और बताया कि घटना स्थल से कलेक्ट किए गए 19 फिंगरप्रिंट्स आरोपी के फिंगरप्रिंट्स से मेल नहीं खाते है. अब इस रिपोर्ट को पुणे सीआईडी सुपरिटेंडेंट को भेजा गया है.

इसी बीच आरोपी शहजाद का एक नया कबूलनामा सामने आया है. मुंबई पुलिस के अनुसार शहजाद ने बताया कि अभिनेता शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ में चोरी में असफल होने पर वह सैफ के घर घुसा था.

आरोपी ने यह भी बताया कि उससे किसी ने आधार कार्ड और अन्य भारतीय दस्तावेज बनाकर देने का वादा किया था और इसके बदले उससे रुपयों की मांग की थी. पुलिस ने बताया कि उस शख्स की तलाश की जा रही है जिसने शहजाद को दस्तावेज बनाकर देने का वादा किया था.

बता दें कि मुंबई पुलिस की टीम जांच के लिए रविवार को पश्चिम बंगाल पहुंची. सैफ अली खान मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शहजाद बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद कुछ दिनों तक कोलकाता में रहा था.

पुलिस खुकुमोनी जहांगीर शेख नाम के शख्स की तलाश कर रही है. इसी व्यक्ति ने ही शहजाद को सिम कार्ड दिया था. यह सिम इसी शख्म के नाम पर है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!