टेलीग्राम ऐप के CEO पावेल ड्यूरोव गिरफ्तार, अगर दोषी पाए गए तो हो सकती है 20 साल तक की सजा

टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के संस्थापक और CEO पावेल डुरोव (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के संस्थापक और CEO पावेल डुरोव को फ्रांस में गिरफ्तार कर लिया गया है. रूस में जन्मे पावेल डुरोव को अगर दोषी पाया गया तो उन्हें 20 साल तक की जेल हो सकती है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें कई आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपों में से एक आरोप है कि टेलीग्राम पर आपराधिक गतिविधियों के कथित प्रसार को नहीं रोकना. पुलिस का मानना है कि मॉडरेटर की कमी ने टेलीग्राम पर आपराधिक गतिविधियों को निर्बाध रूप से चलने दिया.

बता दे कि टेलीग्राम के लगभग 900 मिलियन सक्रिय उपयोगकर्ता हैं.

पावेल डुरोव दुबई में रहते हैं. टेलीग्राम का हेडक्वार्टर भी यही है. उनके पास फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की दोहरी नागरिकता है.

पावेल डुरोव के पास 15.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति है.

उन्होंने VKontakte नाम के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विपक्षी समुदायों की आवाज को दबाने की सरकार की मांग को मानने से इनकार कर दिया था. इस कारण उन्होंने 2014 में रूस छोड़ दिया था और वो UAE में रहने लगे.

डुरोव को पेरिस के ले बोर्गेट हवाई अड्डे पर उनके निजी जेट से उतरने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

टेलीग्राम ने फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. फ्रांस के गृह मंत्रालय और पुलिस की भी अभी कोई टिप्पणी नहीं आई है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!