अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

The Hindi Post

दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. हालांकि, कोर्ट ने CBI द्वारा की गई उनकी गिरफ्तारी को नियमों के तहत बताया है.

CBI ने शराब नीति केस में केजरीवाल को 26 जून को अरेस्ट किया था. उन्हें CBI द्वारा जेल में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. केजरीवाल पहले से ही ED मामले में तिहाड़ जेल में बंद थे. बाद में ED मामले में सीएम केजरीवाल को जमानत मिल गई थी पर CBI द्वारा गिरफ्तार किए जाने के कारण वह जेल से बहार नहीं आ पाए थे. पर अब उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है.

Advertisement

बता दे दिल्ली CM ने इस (CBI द्वारा गिरफ्तारी) गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए जमानत याचिका लगाई थी. 5 सितंबर को पिछली सुनवाई में कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया जो निश्चित ही अरविंद केजरीवाल के लिए राहत भरा होगा.

केजरीवाल के खिलाफ दो जांच एजेंसियों (ED और CBI) ने केस दर्ज किया था. ED मामले में दिल्ली CM को सुप्रीम कोर्ट से 12 जुलाई को ही जमानत मिल चुकी है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!