मॉल के उद्घाटन के दिन ही हुई उसमें लूट, हजारों की भीड़ पहुंची मॉल, लूट ले गई सामान, पाकिस्तान का है यह मामला, VIDEO

The Hindi Post

पाकिस्तान से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पाकिस्तान के कराची में एक मॉल को उद्घाटन के दिन ही लूट लिया गया. यह मामला कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर का है जहां शुक्रवार को ‘ड्रीम बाजार’ मॉल के भव्य उद्घाटन के तुरंत बाद ‘लूट’ हो गई.

ARY न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मॉल के उद्घाटन के दिन लोगों को आकर्षित करने के लिए ऑफर्स दिए गए थे. इन ऑफर्स के चलते मॉल के बाहर हजारों की भीड़ जमा हो गई. उद्घाटन होते ही भीड़ अंदर जाने के लिए कोशिश करने लगी. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि वह बेकाबू हो गई. मजे की बात यह है कि लोग यहां लाठी डंडे लेकर आए थे. वे लाठी लेकर मॉल में घुस गए. थोड़ी ही देर में अफरातरफी मच है.

मॉल में हुई लूटपाट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें लोग सामान को लूटते हुए नजर आ रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मॉल की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है. कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि वहां कोई पुलिस मौजूद नहीं थी.

मॉल के लूटने के बाद वहां का नजारा ही कुछ और था. चारों तरफ कपड़े और अन्य सामान बिखरा हुआ था.

लोगों ने दावा किया कि आधे घंटे में ही दुकान साफ हो चुकी थी. विदेश में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के एक शख्स द्वारा खोले गए इस ड्रीम बाजार में हुई तोड़फोड़ से कर्मचारी भी हैरान हैं. कोई कुछ समझ ही नहीं पा रहा कि यह क्या हो गया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!