टाटा ग्रुप ने जीती एयर इंडिया की अधिग्रहण की बोली: रिपोर्ट्स
रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा ग्रुप ने घाटे में चल रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के अधिग्रहण की बोली जीत ली हैं। हालाँकि इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकि हैं।
रिपोर्ट में कहा गया हैं कि मंत्रियो के एक पैनल ने टाटा ग्रुप द्वारा एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिए दिए हुए प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया हैं।
सूत्रों के अनुसार, टाटा ग्रुप और स्पाइसजेट के मालिक अजय सिंह ने एयर इंडिया को खरीदने की बोली लगाई थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया के लिए सबसे बड़ी बोली लगाकर बिड जीत ली हैं।
अब टाटा होगा एयर इंडिया का नया मालिक और एयर इंडिया इसके नियंत्रण में आ जाएगी।
और डिटेल्स मिलते ही इस न्यूज़ को अपडेट किया जायेगा।