टी20 विश्व कप : जिम्बाब्वे की पाकिस्तान पर 1 रन से सनसनीखेज जीत
पर्थ | पर्थ क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार को खेले गए टी20 विश्व कप के सुपर 12 मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराकर तहलका मचा दिया. जिम्बाब्वे के आठ विकेट पर 130 रनों के जवाब में पाकिस्तान 20 ओवर में आठ विकेट विकेट खोकर 129 रन ही बना सका. पाकिस्तान टीम की यह लगातार दूसरी हार है और उनके सेमीफाइनल में जाने की संभावनाओं पर इसका गहरा असर पड़ा है.
मोहम्मद वसीम जूनियर (4/24) और शादाब खान (3/23) के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन ने पाकिस्तान को जिम्बाब्वे को 20 ओवरों में 130/8 पर सीमित करने में मदद की. वसीम और शादाब ने घातक गेंदबाजी की.
इसके बाद, लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने पावरप्ले में ही मोहम्मद रिजवान (14) और बाबर आजम (4) के विकेट गवा दिए और और मुश्किल में पड़ गया.
शान मसूद ने फिर एक पाकिस्तान के लिए फाइटिंग पारी (38 गेंदों में 44 रन) खेली और अपनी टीम को रन चेज में जिंदा रखा. हालांकि, एक बार जब वह आउट हो गए, तो पाकिस्तान के हाथों से मैच फिसलता गया. इसका श्रेय जिम्बाब्वे की शानदार गेंदबाजी को जाता है.
लेकिन, मोहम्मद नवाज (22) और मोहम्मद वसीम जूनियर (नाबाद 12) जैसे खिलाड़ी हार मानने को तैयार नहीं थे. हालांकि, पारी के आखिरी ओवर की दूसरी आखिरी गेंद पर नवाज के आउट होने पर पाकिस्तान की उम्मीदें टूट गईं. वे अंतत: 20 ओवरों में 1 रन से हारकर 129/8 पर सीमित हो गए.
सिकंदर रजा है जीत के हीरो
If not with the bat, he will get you with the ball 💥
Sikandar Raza turned the tide of the game with his brilliant spell and is the @aramco POTM ⭐ pic.twitter.com/mMPKj369Zi
— ICC (@ICC) October 27, 2022
जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके. सिकंदर का जन्म पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था पर 2002 में उनका परिवार जिम्बाब्वे चला गया और वही बस गया. अब सिकंदर जिम्बाब्वे के लिए खेलते है.
आज के मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का बल्ला एक बार फिर नहीं चला. रिजवान 14 और बाबर 4 रन ही बना सके. बाद में इफ्तिखार अहमद भी चलते बने जिसके चलते पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 36 रन हो गया. इसके बाद शान मसूद (44 रन) और शादाब खान (17 रन) ने चौथे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी बनाई लेकिन सिकंदर रजा ने एक ही ओवर में शादाब और हैदर अली को आउट कर जिम्बाब्वे की उम्मीदें जगा दीं. रजा ने अपने अगले ओवर में शान मसूद को भी आउट कर दिया जिसके बाद पाकिस्तान की टीम संभल ही नहीं पाई. सिकंदर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)