T20 वर्ल्ड कप के शिड्यूल का हुआ एलान, जानिए कब होगा भारत-पाकिस्तान मैच

Photo: IANS

The Hindi Post

इस साल जून में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 55 मैच खेले जाने हैं, जो वेस्टइंडीज और यूएसए के कुल 9 मैदानों पर आयोजित होंगे. टी20 विश्व कप 2024 का शुरुआती मुकाबला मेजबान यूएसए और कनाडा के बीच 1 जून को होगा. 26 और 27 जून को सेमीफाइनल मैच होगा. वहीं फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाना है.

भारत-पाकिस्तान की इस दिन होगी टक्कर

भारतीय टीम को आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. भारतीय टीम के शुरुआती तीन ग्रुप मैच न्यूयॉर्क में होंगे. भारतीय टीम अपना पहला 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी. वहीं उसका दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान से होगा. जबकि भारतीय टीम अपना तीसरा ग्रुप मुकाबला 12 जून को यूएसए के खिलाफ खेलेगी. भारत का आखिरी ग्रुप मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ रखा गया है.

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!