The Hindi Post
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (6 नवंबर) भारतीय टीम ने एकतरफा मुकाबले में जिम्बाब्वे को 71 रनों से हरा दिया. अब सेमीफाइनल में भारतीय टीम का 10 नवंबर को इंग्लैंड से मुकाबला होगा. यह मैच एडिलेड में खेला जाएगा.
आज के मैच के 17 वें ओवर में अजीब नजारा देखने को मिला. इस समय, भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी. एक युवा क्रिकेट फैन सुरक्षा घेरा तोड़ कर मैदान में घुस आया.
दरअसल, युवक रोहित शर्मा का फैन है और उनसे मिलना चाहता था. पर उसने सुरक्षा घेरा तोड़ कर गलत किया.
यह युवक रोहित के करीब पहुंचते ही रोने लगा. हालांकि तब तक सिक्योरिटी गार्ड्स मौके पर आ गए और इस लड़के को पकड़ लिया.
#RohitSharma𓃵 #T20WorldCup this z our captain ❤️pic.twitter.com/MiMPUrYBKh
— Prajith (@prajithkv) November 6, 2022
इस युवा क्रिकेट फैन को मैदान में इस तरह से घुस आने के लिए जुर्माना भरना होगा. उस पर 11 हजार 95 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे
The Hindi Post