फिलिस्तीन को सपोर्ट करना मिया खलीफा को पड़ा महंगा, हाथ से निकल गया कॉन्‍ट्रैक्‍ट

Mia Khalifa (Photo: Twitter)

The Hindi Post

बीते शनिवार को आतंकी संगठन हमास ने इजराइल पर हमला बोल दिया था. इसके बाद इजराइल ने भी पलटवार किया. तबसे दोनों के बीच, जंग जारी है जिसमें काफी लोग मारे जा चुके है. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग घायल है और उनका इलाज जारी है.

इस जंग पर अमेरिकी मॉडल और पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा ने भी अपनी राय व्यक्त की है. मिया ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है. हमास फिलिस्तीन का ही आतंकी संगठन है. मिया के फिलिस्तीन का समर्थन करना उन्हें भारी पड़ गया है. उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है.

दरअसल, मिया ने एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में मिया फलस्तीन के सपोर्ट में बोलती दिख रही है. वो कहती है कि फलस्तीन में रिफ्यूजी कैंप में रहने वाले लोगों की स्थिति काफी दयनीय है. उनमें रह रही 42 फीसदी आबादी उन बच्चों की है जो 15 साल या उससे कम उम्र के है.

उन्होंने कहा कि फलस्तीन का इतिहास लाखों साल पुराना है लेकिन फिर भी हम वहां नरसंहार होता देख रहे है. इस पर कोई कुछ नहीं बोल रहा.

मिया के इस ट्वीट की लोगों ने खूब आलोचना की. लोगों को इस बात का गुस्सा है कि मिया इजरायल पर इतना बड़ा हमला होने के बावजूद हमास का सपोर्ट कर रही है.

अब मिया को झटका लगा है. प्लेबॉय ने मिया के चैनल को हटा दिया है. उसने अपनी वेबसाइट से मिया के कंटेंट को भी रिमूव कर दिया है. कंपनी ने कहा कि मिया का बयान घृणित और निंदनीय है.

कंपनी ने कहा, ‘प्लेबॉय में, हम स्वतंत्र अभिव्यक्ति और रचनात्मक राजनीतिक बहस को प्रोत्साहित करते हैं, लेकिन नफरती भाषण के लिए हमारी जीरो- टॉलरेंस की पॉलिसी है.’

खलीफा की नौकरी से बर्खास्तगी पर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया है, जबकि कुछ ने उनकी आलोचना की है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!