अतुल सुभाष के पिता ने दर्ज कराई FIR, कहा – “अगर ………….. मेरा पूरा परिवार सामूहिक आत्महत्या कर लेगा.”

The Hindi Post

पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगा बेंगलुरु में खुदकुशी कर लेने वाले अतुल सुभाष (Atul Subhash Suicide Case) के पिता ने बिहार के समस्तीपुर के वैनी पुलिस स्टेशन (Vaini Police Station) में FIR दर्ज कराई है. उन्होंने अपने पोते की बरामदगी और उसकी कस्टडी की मांग को लेकर यह FIR कराई है.

पवन मोदी (अतुल सुभाष के पिता) की शिकायत पर जिला पुलिस ने वैनी पुलिस स्टेशन में जीरो FIR दर्ज कर ली है. वैनी पुलिस स्टेशन के प्रभारी आनंद शंकर गौरव ने कहा कि यह मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से संबंधित है इसलिए FIR को जौनपुर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है. आनंद शंकर गौरव ने कहा, “जौनपुर पुलिस इस मामले को देखेगी क्योंकि यह उनके अधिकार क्षेत्र में आता है.”

पवन मोदी ने कहा, “मैंने अपने पोते को एक बार वीडियो कॉल के जरिए देखा था. मैं बच्चे की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं.”

उन्होंने कहा, “चूंकि अतुल की पत्नी, सास और साले को गिरफ्तार हो चुके है इसलिए बच्चे का पता नहीं चल पा रहा है.”

उन्होंने कहा, “अगर हमें हमारा पोता वापस नहीं मिला तो मेरा पूरा परिवार सामूहिक आत्महत्या कर लेगा.” उन्होंने कहा कि सुभाष के छोटे भाई विकास कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं और उन्हें न्यायपालिका और सरकार से न्याय की उम्मीद है.

विकास ने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री जी से दहेज उत्पीड़न जैसे कानूनी प्रावधानों के दुरुपयोग के खिलाफ सख्त कानून बनाने की अपील की है.”

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए गंभीरता दिखाई है. कोर्ट ने उत्तर प्रदेश समेत तीन राज्यों के डीजीपी को नोटिस भेजकर लापता बच्चे को बरामद करने और 7 जनवरी तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.

Reported By: IANS, Written By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!