UP: आवारा कुत्तों ने 1 साल के मासूम को नोचा, मौत
नोएडा | नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में कुत्तों के द्वारा एक बच्चे को नोच खाने की खबर सामने आई है.
एक साल के मासूम बच्चे को कुत्तों ने नोच डाला. बच्चे को अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.
मासूम अपने भाई के पास नीचे खेल रहा था. तभी अचानक आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. भाई ने शोर मचाया तो मां समेत आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाया और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बच्चे की मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुत्तों के इस हमले में बच्चे की आंतें बाहर निकल आई. नॉएडा के यथार्थ अस्पताल में बच्चे की सर्जरी की गई पर उसे बचाया नहीं जा सका. आज सुबह (मंगलवार) बच्चे की मौत हो गई.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोसाइटी में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. सोमवार की शाम सेक्टर 110 निवासी मजदूर राजेश कुमार अपनी पत्नी सपना और बच्चों के साथ कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहा था. काम करते हुए सपना बेटे से कुछ दूर चली गई. तभी अचानक तीन आवारा कुत्तों ने मासूम पर हमला कर दिया.
सोसाइटी में आवारा कुत्तों के हमले की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि अथॉरिटी के लोग लावारिस और आवारा कुत्तों को लेकर यहां से जाते हैं और स्टरलाइज करके उन्हें वापस यहां छोड़ दिया जाता है जिसके बाद यह समस्या और बढ़ गई है.
स्थानीय निवासियों में से एक के अनुसार, सोसायटी के तहखाने में कई आवारा कुत्ते रहते हैं.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)