वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से किया गया पथराव, ट्रेन की खिड़की का शीशा टूटा

The Hindi Post

नई दिल्ली | वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर एक बार पथराव की घटना सामने आई है. यह पथराव बिहार के कटिहार में बलरामपुर के पास किया गया. पथराव के कारण ट्रेन की खिड़की का शीशा टूट गया.

वंदे भारत ट्रेन पर लगातार पथराव के मामले सामने आ रहे हैं. रेलवे मामले की जांच में जुटा है. ताजा मामला 20 जनवरी यानी शुक्रवार का है.

22302 डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस की एस्कॉर्ट टीम ने बताया कि कोच-सी 6 में बर्थ नंबर 70 पर यात्रियों ने डालखोला-तेलता रेलवे स्टेशन को पार करते समय पथराव की सूचना दी है. डालखोला-तेलता रेलवे स्टेशन बिहार के कटिहार में बलरामपुर के अंतर्गत आता है. पथराव के कारण कोच सी-6 के दाहिनी ओर की एक खिड़की का शीशा टूट गया है.

Stone Pelting on Vande Bharat Jan 21 (1)

रेलवे सुरक्षा बल के वरीय सुरक्षा आयुक्त कमल सिंह ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि दालकोला आरपीएफ पोस्ट के तहत 20 जनवरी (शुक्रवार) को तेलता रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन संख्या 22302 डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ.

इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने संबंधित घटनास्थल का जायजा लिया और कटिहार के एसपी जितेंद्र कुमार से बातचीत की. पथराव की यह घटना पश्चिम बंगाल की सीमा के पास बिहार के कटिहार जिले में हुई है.

इससे पहले जनवरी के पहले सप्ताह में पश्चिम बंगाल में भी इस तरह के मामले सामने आए थे. वंदे भारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी की तरफ जा रही थी तो दार्जीलिंग जिले में पथराव किया गया था. दार्जीलिंग जिले में फांसीदेवा के पास ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे.

एक अन्य घटना में विशाखापत्तनम में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया था. यह घटना 15 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वंदे भारत को हरी झंडी दिखाए जाने से एक दिन पहले हुआ था.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!