दिल्ली में ओवैसी के घर पर पथराव, पुलिस ने शुरू की जांच, VIDEO

असदुद्दीन ओवैसी (फोटो: आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने दिल्ली में उनके आवास पर पथराव किया और घर की खिड़कियां क्षतिग्रस्त कर दी.

ओवैसी ने नई दिल्ली में अशोका रोड पर स्थित अपने आवास का एक वीडियो भी साझा किया है. इस वीडियो में घर की एक खिड़की का शीशा टूटा हुआ दिख रहा है.

उन्होंने रविवार को देर रात ट्वीट किया और लिखा, “मेरे दिल्ली आवास पर फिर से हमला हुआ है. 2014 के बाद यह चौथी घटना है. आज रात जब मैं जयपुर से लौटा तो मेरे सहायक ने बताया कि बदमाशों ने पथराव किया था जिससे खिड़कियों के शीशे टूट गए. दिल्ली पुलिस को इनको तुरंत पकड़ना चाहिए.”

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “यह चिंताजनक है कि ऐसी घटना तथाकथित एक ‘उच्च सुरक्षा’ क्षेत्र में हुई है. मैंने पुलिस को शिकायत की है और वे मेरे आवास पर पहुंच गए हैं।”

इस बीच, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सांसद की ओर से एक शिकायत मिली थी और इस कथित घटना के वक्त ओवैसी अपने आवास पर मौजूद नहीं थे.”

अधिकारी ने आगे कहा, “पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. पीछे के प्रवेश द्वार पर एक ईंट/पत्थर भी बरामद हुआ है. खिड़कियां भी टूटी हुई पाई गई.”

अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!