गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी, विरोध में उतरे लोग, हुआ बवाल, पुलिस ने किया 6 को गिरफ्तार, 27 को लिया हिरासत में

पत्थरबाजी की घटना के बाद सड़क पर उतरे स्थानीय लोग

The Hindi Post

सूरत | गणेश पंडाल पर पथराव करने के आरोप में सूरत पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि पथराव की घटना को बढ़ावा देने को लेकर 27 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है. पथराव की यह घटना सूरत (गुजरात) के सैयदपुरा में रविवार को हुई थी.

गणपति पंडाल पर पथराव के कारण इलाके में तनाव फैल गया था. गुस्साए लोग पथराव की घटना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए थे.

लोगों ने स्थानीय पुलिस थाने का घेराव किया था और त्वरित न्याय की मांग की. बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. इसके साथ ही आंसू गैस का इस्तेमाल हुआ था.

सूत्रों ने बताया कि कुछ लोगों ने गणपति पंडाल को निशाना बनाते हुए पथराव किया था. इससे लोगों में गुस्सा भड़क गया. गुस्साए लोगों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया था.

जवाब में सूरत पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया था और आंसू गैस के गोले दागे थे लेकिन बाद में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी फिर से इकट्ठा होकर कार्रवाई की मांग करने लगे थे.

Advertisement

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पथराव करने में छह लोग शामिल थे.

संघवी ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, “सभी छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही 27 अन्य लोगों पर इस कृत्य को भड़काने का आरोप है.” उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि जांच चल रही है और शांति भंग करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा, “कानून और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सूरत के सभी इलाकों में पुलिस तैनात है.”

सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने अतिरिक्त जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती पथराव कुछ बच्चों के द्वारा किया गया था. इससे तनाव फैल गया. इसके बाद झड़प हुई.

गहलोत ने कहा, “जिन बच्चों ने पथराव किया था उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. जहां आवश्यक था वहां लाठीचार्ज किया गया और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल भी हुआ.”

उन्होंने कहा, “शांति बनाए रखने के लिए वर्तमान में करीब 1,000 पुलिसकर्मी तैनात हैं.”

बता दे कि सूरत का सैय्यदपुरा इलाका अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बन गया है.

घटनास्थल का दौरा करने के दौरान संघवी ने कहा, “हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!