राजस्थान के भीलवाड़ा में राम रेवाड़ी पर पथराव, स्थिति तनावपूर्ण
भीलवाड़ा | राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में शनिवार को एक बड़ी घटना तब घटी जब भगवान पिताम्बर राय बेवान के लिए निकाली गई यात्रा पर पथराव हो गया. यह घटना जामा मस्जिद के बाहर हुई.
जब भगवान पिताम्बर राय बेवान की राम रेवाड़ी यात्रा जामा मस्जिद के सामने से गुजरी तो यहां भीड़ के ऊपर पथराव कर दिया गया. यह पथराव मस्जिद के छत के ऊपर से भी हुआ जो वीडियो में साफ देखा जा सकता है.
आरोप है कि कुछ लोगों ने राम रेवाड़ी जुलूस पर पथराव किया. इसमें कई लोग घायल हो गए हैं. राम रेवाड़ी पर पथराव की घटना के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इलाके में इसके बाद से ही स्थिति तनावपूर्ण बन गई है.
Hindu devotees are attacked in Bhilwara, Rajasthan.
Stones were thrown at the Ram Revadi procession when it was passing through a Mosque…Not a single Hindus festival/celebration passes without such attacks and yet we are called oppressors…
pic.twitter.com/g68BLnhO84— Mr Sinha (@MrSinha_) September 14, 2024
पथराव की घटना के बाद जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. विधायक ने तब तक जुलूस को आगे न बढ़ाने की चेतावनी दी, जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती.
उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की अपील की और क्षेत्र में शांति बहाल करने पर जोर दिया. विधायक ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया है.
#Rajasthan #Bhilwara के जहाजपुर में अब हिंदुओं के शांतिपूर्ण तरीके से निकलने वाले जलझूलनी एकादशी के जुलूस के ऊपर मस्जिद के ऊपर से बड़े-बड़े पत्थर फेके गए।
मची भगदड़, बाजार करवाने पड़े बंद। पुलीस भी थी मौजूद।#WaqfBachaoAndolan #Tajmahal #Gyanvapi pic.twitter.com/AJWN72In9Q— Sujeet Swami️ (@shibbu87) September 14, 2024
इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बाजार बंद करा दिया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके और अप्रिय घटना को रोका जा सके.
पुलिस अधीक्षक राजेश कांवट ने बताया कि पुलिस ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी है. इलाके में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
आईएएनएस