न्यूयॉर्क में मिली मां पार्वती की मूर्ति, 50 साल पहले भारत से हुई थी चोरी

0
296
फोटो: आईएएनएस
The Hindi Post

चेन्नई | तमिलनाडु पुलिस की आइडल विंग (Idol Wing) ने राज्य के एक मंदिर से 1971 में चुराई गई देवी पार्वती की मूर्ति को न्यूयॉर्क के बोनहम्स नीलामी घर (Bonhams auction house) से बरामद किया है.

पुलिस के अनुसार, देवी पार्वती की मूर्ति उन पांच मूर्तियों का हिस्सा थी, जिन्हें 12 मई, 1971 को कुंभकोणम के नादानपुरेश्वर मंदिर से चुराया गया था. पुलिस ने अब मूर्ति को पुन: प्राप्त करने और यूनेस्को के विश्व विरासत सम्मेलन 1972 के तहत इसे भारत वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

आईएएनएस से बात करते हुए, सीआईडी-आइडल विंग के डीजीपी जयंत मुरली ने कहा, “हमने एक पुरातत्वविद् से मदद मांगी थी जिन्होंने कहा था कि पार्वती की मूर्ति की तस्वीर जो फ्रेंच इंस्टीट्यूट ऑफ पांडिचेरी में रखी हुई थी और पार्वती की मूर्ति जो बिक्री के लिए बोनहम के नीलामी घर में रखी हुई थी वह एक ही है. इसका मतलब है कि बोनहम में पार्वती की मूर्ति कुंभकोणम के नादानपुरेश्वर मंदिर की मूर्ति है.”

1971 में चोरी होने की शिकायत के बाद, मंदिर के ट्रस्टी के. वासु ने 2019 में एक और शिकायत दर्ज कराई थी और कहा था कि उन्होंने 1971 में मूर्तियों को देखा था. तब वो सार्वजनिक पूजा में रखी हुई थी. उन्होंने कहा था कि इसके बाद उन्होंने उस मूर्ति को कभी नहीं देखा. अपनी शिकायत में वासु ने कहा कि जब वो पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे तो ताले टूटे हुए. तब मंदिर के दो ट्रस्टियों ने नचियारकोईल पुलिस से शिकायत की थी और पुलिस अधिकारी ने मंदिर का दौरा किया था.

वासु ने यह भी कहा कि तब कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी और इसलिए वह शिकायत दर्ज करा रहे थे. उन्होंने विशेष अधिकारी, आइडल विंग, एसजी पोन मानिकवेल के पास शिकायत दर्ज कराई थी और तब 2019 में एक मामला दर्ज किया गया था.

आईएएनएस

 


The Hindi Post