श्रीकांत त्यागी की तलाश जारी, ढिलाई बरतने के आरोप में 6 पुलिसकर्मी निलंबित

0
299
श्रीकांत त्यागी (फोटो: सोशल मीडिया)
The Hindi Post

नोएडा | नोएडा में महिला के साथ बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने सोमवार को उसका अवैध निर्माण ढहा दिया.

पेड़ लगाने को लेकर त्यागी की एक महिला के साथ कहासुनी हो गई थी. इस कहासुनी के दौरान, त्यागी ने महिला को भद्दी-भद्दी गालियां दी थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के तीन दिन बाद प्रशासन ने कड़ा रुख दिखाया.

त्यागी ने एक क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था और एक लकड़ी के शेड का निर्माण किया था जिसके नीचे कई स्तंभ थे.

विज्ञापन
विज्ञापन

नोएडा अथॉरिटी की ओर से सुबह करीब नौ बजे तोड़फोड़ की कवायद की गई.

त्यागी के अतिक्रमित क्षेत्र पर बुलडोजर चला. इससे खुश होकर स्थानीय लोगों ने मिठाइयां बांटी.

यूपी पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामले में ढिलाई बरतने पर छह पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है.

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “स्थानीय पुलिस थाने के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा, एक उप निरीक्षक और चार कांस्टेबल को भी काम में ढिलाई बरतने के लिए निलंबित कर दिया गया है.”

कुमार ने कहा कि अपने ही अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के अलावा महिला शिकायतकर्ता की सुरक्षा के लिए उन्हें दो निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) दिए गए हैं.

विज्ञापन
विज्ञापन

कुमार ने आश्वासन दिया कि आरोपी त्यागी, जो अभी फरार है, को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

नोएडा पुलिस ने त्यागी की लोकेशन की जानकारी देने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

सूत्रों के अनुसार, फरार आरोपी को पकड़ने के लिए एक गहन अभियान चलाया जा रहा है.

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि त्यागी की उत्तराखंड में हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच लोकेशन मिली थी पर जब पुलिस वहां पहुंची तो वो नहीं मिला.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post