जेसीबी ने नाग को कुचला, नागिन घंटों करती रही “विलाप”, नाग के शव के पास बैठी रही, VIDEO

The Hindi Post

शिवपुरी | मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां नाग की मौत होने पर नागिन उसके शव के पास ही घंटों बैठी रही. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि शिवपुरी जिले के नरवर क्षेत्र के छितरी गांव में सफाई के दौरान काम में लगी एक जेसीबी की चपेट में आने से नाग की मौत हो गई. जबकि, उसकी साथी नागिन बुरी तरह से घायल हो गई. नाग की मौत के गम में नागिन उसके शव के पास ही बैठी रही.

नाग-नागिन के साथ हुई इस घटना की सूचना नरवर में रहने वाले सर्प मित्र सलमान पठान को दी गई. सलमान पठान तुरंत छितरी गांव पहुंचे और देखा कि जेसीबी की चपेट में नाग-नागिन आ गए हैं.

सलमान ने बताया कि नाग की मौत हो चुकी थी. जबकि, नागिन नाग के शव के पास ही बैठी थी. उन्होंने नागिन को देखा तो पता चला कि उसके निचले हिस्से में चोट आई है.

सर्प मित्र सलमान पठान ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद दृश्य से ऐसा लगा कि दोनों नाग-नागिन का जोड़ा पिछले कई वर्षों से साथ में रह रहा था. सर्दी के मौसम में सांप धूप सेंकने बाहर निकलते हैं. इसी दौरान खेत में काम में लगी जेसीबी से नाग-नागिन घायल हो गए. जेसीबी की चपेट में आने से नाग की तो मौत हो गई, जबकि नागिन बुरी तरह घायल हो गई.

सर्प मित्र ने बताया कि घायल नागिन के भी बचने की संभावनाएं बहुत कम है. फिर भी नागिन का उपचार कर जंगल में छोड़ दिया गया.

दूसरी तरफ नाग-नागिन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. कई लोगों ने दोनों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

आईएएनएस

 

 

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!