भारतीय तटरक्षक बल का हेलीकाप्टर क्रैश, इतने लोगों की हुई मौत, VIDEO
पोरबंदर | गुजरात के पोरबंदर हवाईअड्डे पर रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में कोस्ट गार्ड का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. क्रैश होते ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई. इससे स्थिति और भी गंभीर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. तीनों मृतक क्रू के सदस्य थे.
भारतीय तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर एएलएच (एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर) ध्रुव रुटीन उड़ान पर था जब वह दुर्घटनाग्रस्त हुआ. यह हादसा दोपहर में 12 बजे के करीब हुआ.
हेलीकॉप्टर क्यों क्रैश हुआ इसके बारे में अभी जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है. वजह जानने के लिए जांच हो रही है.
पोरबंदर के एसपी भगीरथ सिंह जडेजा ने बताया कि पुलिस और तटरक्षक बल हादसे की वजह की जांच कर रहे है.
🚨 TRAGIC NEWS! Helicopter of Indian Coast Guard ALH Dhruv ‘crashed’ in Porbandar, Gujarat during a routine training sortie.
3 crew members DEAD. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/gGipoA26Km
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 5, 2025
Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk