एनएसडीएल की एमडी को पानी देने सीट से उठीं निर्मला सीतारमण, हो रही तारीफ
नई दिल्ली | केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक कार्यक्रम में अपनी सीट से उठकर और नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) की प्रबंध निदेशक पद्मजा चंदुरु को पानी की बोतल देते हुए एक वीडियो सामने आया है।
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। यह कार्यक्रम शनिवार को एनएसडीएल की रजत जयंती के अवसर पर मुंबई में आयोजित किया गया था।
सीतारमण ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और छात्रों के लिए एनएसडीएल निवेशक जागरूकता कार्यक्रम – “मार्केट का एकलव्य” का शुभारंभ किया।
जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है, एनएसडीएल की एमडी ने अपने भाषण को बीच में रोक कर होटल के कर्मचारियों से पानी मांगा।
जिसके बाद अपनी सीट से उठकर सीतारमण ने एनएसडीएल की एमडी को पानी की बोतल दी।
That’s the moment sir..
#Respect pic.twitter.com/YZC5bg80cZ— Ankur Chaturvedi (@ChaturAnky) May 7, 2022
चुंदुरु ने वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया और अपना संबोधन फिर से शुरू करने से पहले बोतल से कुछ पानी एक गिलास में डाला।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 27 मिलियन से अधिक डीमैट खाते हैं और प्रतिभूतियों का मूल्य 4 ट्रिलियन डॉलर से अधिक है और बहुत जल्द 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।
आईएएनएस
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे