बीएसएफ ने पंजाब में पकिस्तानी ड्रोन को गिराया, 10 किलो ड्रग्स बरामद

0
350
The Hindi Post

चंडीगढ़ | पंजाब के अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ (बॉर्डर सुरक्षा फॉर्स) ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को शूट कर गिरा दिया है। फोर्स ने साथ ही पीले रंग के 9 पैकट जब्त किए जिसमें ड्रग्स थे। इसका वजन 10 किलोग्राम बताया गया है।

इस मामले को लेकर बीएसएफ ने एक ट्वीट में कहा, “पकिस्तानी ड्रोन से ड्रग की तस्करी की कोशिश को बीएसएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया। बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन को फायरिंग कर गिरा दिया। इस ड्रोन में 10.670 किलोग्राम हेरोइन थी जिसे बीएसएफ ने जब्त कर लिया है।”

इस घटना के बाद से जवान अलर्ट पर हैं।

पंजाब से पाकिस्तान का 553 किलोमीटर लंबा अंतरराष्ट्रीय सीमा है जहां कटीले तार बिछाए हुए हैं। इस सीमा पर बीएसएफ की कड़ी निगरानी रहती है।

ड्रग नेटवर्क भारत-पाकिस्तान-अफगानिस्तान के रूट पर ऑपरेट करता है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post