गायिका श्रेया घोषाल ने रद्द किया लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट, कोलकाता में होना था कार्यक्रम

The Hindi Post

कोलकाता | कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की जघन्य वारदात हुई थी. इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई थी. अब खबर है कि मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने कोलकाता में अगले महीने होने वाले अपने लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट को रद्द करने का ऐलान किया है. उन्होंने इसकी जानकारी खुद दी hai

श्रेया घोषाल ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक बयान जारी कर कहा, “14 सितंबर को कोलकाता में होने वाले लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट को अक्टूबर के लिए री-शेड्यूल (तारीख में परिवर्तन) किया गया है.”

उन्होंने कहा, “मैं हाल ही में कोलकाता में हुई जघन्य घटना से काफी आहत हूं. एक महिला होने के नाते, उनके (महिला डॉक्टर) के साथ हुई क्रूरता के बारे में सोचना भी अकल्पनीय है और इससे मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं.”

श्रेया घोषाल के अनुसार, इस कॉन्सर्ट का सभी को बेसब्री से इंतजार था लेकिन उनके लिए इस मुद्दे पर एकजुट होकर स्टैंड लेना और प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ खड़ा होना बेहद जरूरी है.

Advertisement

उन्होंने बयान में कहा, “मैं इस दुनिया और हमारे देश में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं. मुझे उम्मीद है कि मेरे प्रशंसक इस कॉन्सर्ट को आगे बढ़ाने के हमारे फैसले को स्वीकार करेंगे और समझेंगे.”

मालूम हो कि, पश्चिम बंगाल में पहले से ही कई सामुदायिक दुर्गा पूजा आयोजकों ने आगामी दुर्गा पूजा उत्सव के लिए राज्य सरकार के वार्षिक दान को लेने से मना कर दिया है. यही नहीं, पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के एक थियेटर ग्रुप ने भी थियेटर फेयर के आयोजन के लिए मिलने वाले राज्य सरकार के डोनेशन को लौटा दिया है.

इस बीच, पश्चिम बंगाल के अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में जूनियर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है. वह बलात्कार और हत्याकांड मामले में दोषी को कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग कर रहे हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!