WhatsApp की नई शर्तों का फायदा सिगनल और टेलीग्राम को 40 लाख नए यूजर्स के रूप में मिला

0
469
The Hindi Post

व्हाट्सएप्प की नई शर्तो का फायदा इसकी प्रतिद्वंदी कंपनियों सिगनल और टेलीग्राम को मिलना शुरू हो गया है। महज 5 दिनों में सिगनल और टेलीग्राम को 40 लाख नए यूजर्स मिले हैं । बीते दिनों व्हाट्सएप्प ने कुछ नई शर्तों का ऐलान किया था, शर्ते भी कुछ ऐसी की जिन्हे नहीं माना तो अकाउंट डिलीट हो जायेगा। शर्तें स्वीकार करनी है या नहीं इस विषय में सोचने के लिए अभी 8 फरवरी तक का समय है, लेकिन नई पॉलिसी विवादित है, और इससे निजी डाटा लीक होने का खतरा है ऐसा लोगो का मानना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

व्हाट्सएप्प की इन नई शर्तों से यूजर्स खासा नाराज हैं, और इसका फायदा व्हाट्सएप्प की प्रतिद्वंदी कंपनियों को मिल रहा है। जिसमे टेलीग्राम और सिगनल शीर्ष पर हैं क्योंकि सिगनल और टेलीग्राम को कुछ दिनों में ही 40 लाख से अधिक नए यूजर्स मिल गए हैं, और इस संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

ऐप एनालिटिक्स फर्म सेंसर टॉवर के डेटा के अनुसार 6 जनवरी और 10 जनवरी के बीच 23 लाख से अधिक लोगों ने सिगनल एप्प को डाउनलोड किया, जबकि 16 लाख से अधिक लोग टेलीग्राम से जुड़े, वहीं इन 5 दिनों में व्हाट्सएप्प को सिर्फ 13 लाख लोगों ने डाउनलोड किया और इसी कारण 6 जनवरी से 10 जनवरी के बीच व्हाट्सएप्प को 35 प्रतिशत की भारी गिरावट का सामना करना पड़ा।

विज्ञापन
विज्ञापन

व्हाट्सएप्प की प्रतिद्वंदी कंपनी सिगनल के एप्प को इन 5 दिनों में भारत के अलावा जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, फ़िनलैंड, हॉन्गकॉन्ग और स्विट्ज़रलैंड में सर्वाधिक डाउनलोड किया गया।

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post