सिद्धू मूसेवाला के पिता ने दिवंगत बेटे की याद में हाथ पर बनवाया उनका चेहरा, वीडियो हुआ वायरल

0
639
फोटो: ट्विटर
The Hindi Post

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला अब हमारे बीच में नहीं है। 29 मई को सिद्धू की पंजाब में हत्या कर दी गई थी। कम उम्र में ही सिद्धू पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री पर छा गए थे। उनके देश और विदेश में करोड़ो फैंस है।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या को दो महीने पूरे हो गए है पर अब भी उनके फैंस उनको बहुत याद करते है। सिद्धू के पिता बालकौर सिंह ने बेटे को याद करते हुए उनके चेहरे का टैटू अपने हाथ पर बनवा लिया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बालकौर सिंह द्वारा बेटे के लिए इस तरह से अपने प्यार को जाहिर करना, फैंस को भावुक कर रहा है।

आपको बताते चले, सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा में बैठे गोल्डी बरार ने ली थी। लॉरेंस फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। लॉरेंस और गोल्डी ने मिलकर सिद्धू को मारने की साजिश रची थी। गोल्डी के इशारे पर ही शार्पशूटर्स ने सिद्धू को जान से मार दिया था। पुलिस ने अब तक लगभग सभी शूटर्स को पकड़ चुकी है और आगे की जांच जारी है।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post