श्रद्धा वालकर के पिता का मुंबई में निधन, नहीं कर पाए बेटी की अस्थियों का अंतिम संस्कार

श्रद्धा वालकर और आफताब (फाइल फोटो)

The Hindi Post

मुंबई | श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर का मुंबई में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि श्रद्धा के पिता की हार्ट अटैक से मौत हुई है. वह मुंबई से सटे वसई इलाके में रहते थे.

विकास वालकर के करीबी लोगों के मुताबिक, दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ. वह लंबे समय से डिप्रेशन में थे क्योंकि उन्हें अभी तक अपनी बेटी की अस्थियां नहीं मिली थी. उनकी ख्वाहिश थी कि वह अपनी बेटी की अस्थियों का अंतिम संस्कार करें. हालांकि कोर्ट में श्रद्धा केस की सुनवाई लंबित होने की वजह से अस्थियां उन्हें नहीं मिल पाई.

बता दें कि दिल्ली के चर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया था. श्रद्धा की हत्या उसके लिव-इन पार्टनर आफताब ने दिल्ली में की थी और उसके बाद शव के टुकड़े करके फेंक दिए थे.
बताया जाता है कि आफताब श्रद्धा की पिटाई करता था. इसकी शिकायत श्रद्धा ने पालघर जिले के तूलिंज पुलिस थाने में पत्र लिखकर की थी. श्रद्धा ने अपनी शिकायत में बताया था कि आफताब उसे धमकी देता है कि वह उसके टुकड़े-टुकड़े करके फेंक देगा.

हालांकि इतना होने के बावजूद वह दोनों वसई से दिल्ली शिफ्ट हो गए थे. मामले का खुलासा 12 नवंबर 2022 को तब हुआ जब आफताब शव का एक टुकड़ा फेंकने गया था. आरोपी ने पुलिस हिरासत में इस बात को माना था कि श्रद्धा का कत्ल उसने 18 मई 2022 को ही कर दिया था. इसके बाद शव के टुकड़े पर दिए थे. फिर इन टुकड़ों को वह महरौली के जंगल में एक-एक कर फेंक रहा था. इस मामले में आफताब अब भी दिल्ली की जेल में बंद है. उसे अभी तक सजा नहीं सुनाई गई है.

IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!