सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, एनकाउंटर में 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद

सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

बीजापुर | बीजापुर (छत्तीसगढ़) के नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में 31 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. अन्य नक्सलियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर के पास हुई है. जिसमें दो जवान भी शहीद हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ जारी है. नेशनल पार्क के सैंड्रा एरिया के नजदीक लगातार फायरिंग हो रही है. हालांकि मुठभेड़ की सही लोकेशन का पता नहीं चल पाया है.
मुठभेड़ में घायल जवानों को निकालने के लिए जगदलपुर से एमआई-17 हेलीकॉप्टर रवाना किया गया. कहा जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है.

बता दें कि बीती एक फरवरी को भी बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आठ नक्सलियों को मार गिराया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुठभेड़ स्थल से आठ नक्सलियों के शव बरामद हुए थे. साथ ही इंसास राइफल, बीजीएल लॉन्चर सहित कई हथियार बरामद किए गए थे.

इससे पहले 31 जनवरी को बीजापुर में थाना गंगालूर क्षेत्र में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 202 एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस 222 वाहिनी की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सलियों में आठ नक्सली ऐसे थे जिनके ऊपर 36 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!