श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने अपनी जमानत अर्जी वापस ली, जाने वजह
अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में दायर अपनी जमानत अर्जी वापस ले ली है.
आफताब के वकील एडवोकेट एमएस खान ने कोर्ट को बताया कि सोमवार को आफताब से लंबी चर्चा होने के बाद उसने जमानत याचिका वापस लेने का फैसला किया है.
वकील ने कोर्ट को बताया कि गलत सुचना के कारण जमानत याचिका दायर हो गई थी.
इसके बाद कोर्ट ने याचिका वापस लेने की इजाजत दे दी और इस मामले में सुनवाई को खारिज कर दिया.
वही दिल्ली पुलिस ने इस जमानत याचिका का विरोध किया था. उसने कहा था कि आफताब को जमानत नहीं मिलनी चाहिए.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क