समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता, समर्थकों ने युवक को जम कर पीटा
समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर लखनऊ में एक युवक ने जूता फेंक दिया. इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की.
युवक की पहचान आशीष सैनी के रूप में हुई है. उसका कहना है कि वह हिंदू धर्म के बारे में की गई स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणियों से आहत था. पुलिस उसे गिरफ्तार कर विभूतिखंड थाने ले गई है. अब उससे पूछताछ की जा रही है.
लखनऊ में स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता, वकील के भेष में आया था शख्स#SwamiPrasadMaurya pic.twitter.com/ppqOkWNCpT
— Nitish Gupta (@nitishgupta001) August 21, 2023
बता दे कि हमला करने वाला युवक वकील के वेशभूषा में था.
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में समाजवादी पार्टी की तरफ से पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित किया गया था. सम्मेलन के दौरान ही युवक ने स्वामी प्रसाद की तरफ जूता फेंका दिया. इससे मौके पर हंगामा होने लगा.
VIDEO | A man dressed up as an advocate hurls shoe at Samajwadi Party leader Swami Prasad Maurya in Lucknow. The attacker was later roughed up by Maurya’s supporters. More details are awaited. pic.twitter.com/OQCU5G3xVE
— Press Trust of India (@PTI_News) August 21, 2023
स्वामी प्रसाद मौर्य बीते कुछ समय से हिंदू धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी कर रहे हैं जिसके कारण वह सत्तारूढ़ दल भाजपा सहित कई धर्मगुरुओं के निशाने पर हैं. उन्होंने रामचरितमानस की चौपाइयों पर सवाल उठाया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क