पति-पत्नी ने पहले अपने बच्चों को सुलाया मौत की नींद फिर कर ली खुदकुशी, एक ही घर से मिले चार शव
बेंगलुरु | बेंगलुरु से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के सदाशिवनगर थाना क्षेत्र के आरएमवी स्टेज-2 स्थित एक घर से सोमवार को चार शव मिले. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल है.
पुलिस ने बताया कि अनूप कुमार (38), राखी (35), उनकी पांच वर्षीय बेटी और दो वर्षीय बेटे अपने घर में मृत मिले. पुलिस ने कहा कि घरेलू सहायक ने सबसे पहले इन लोगों को देखा. इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही सदाशिवनगर पुलिस और फोरेंसिक विशेषज्ञ घटनास्थल पर पहुंच गए और जांच शुरू की. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, पहले पति-पत्नी ने दोनों बच्चों को मौत की नींद सुला दिया और फिर उन्होंने आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी के शव कमरे के अंदर फांसी पर लटके मिले. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बच्चों को पहले जहर दिया गया और फिर पति-पत्नी ने फांसी लगा ली. फिलहाल इस घटना से लोगों में हड़कंप है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) के रहने वाला थे. अनूप कुमार (38) एक निजी फर्म में सॉफ्टवेयर कंसलटेंट के तौर पर काम करते थे.
फिलहाल पुलिस ने मृतकों के परिवार को सूचना दे दी है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि परिवार ने यह कदम क्यों उठाया. सभी पहलुओं की गहराई से जांच हो रही है.