ऐसा क्या कहा था कि भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी रोने लगी थी?
तीन बार के विधायक और दो बार के सांसद भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश बिधूड़ी इस बार दिल्ली विधान सभा चुनाव लड़ रहे है. बीते दिनों उन्होंने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के पिता को लेकर कुछ ऐसा कहा था कि बवाल मच गया.
दिल्ली के कालकाजी इलाके में बीजेपी के एक कार्यक्रम में रमेश बिधूड़ी द्वारा दिए गए बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह कहते नजर आ रहे हैं, “कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे”. वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने उन्हें घेरा. दोनों पार्टियों ने इसे महिलाओं का अपमान बताया. इसके बाद बिधूड़ी बैकफुट पर आ गए और अपने बयान के लिए उन्होंने माफी मांग ली.
एक अन्य कार्यक्रम में उन्होंने सीएम आतिशी के पिता के लिए कहा, “दिल्ली की खड़ाऊं मुख्यमंत्री आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल लिया. वह मार्लेना से सिंह हो गई. अरे यह मार्लेना, यह तो सिंह बन गई भड्या. नाम बदल दिया. केजरीवाल ने बच्चों की कसम खाई थी भ्रष्टाचारी कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा. मार्लेना ने नाम बदल दिया. पहले मार्लेना थी, अब सिंह बन गई. ये इनका चरित्र है.”
ATISHI SPEAKS ON RAMESH BIDHURI
Delhi CM @AtishiAAP speaks on the shameless statement of Ramesh Bidhuri against her Father.
She bursts into tears while mentioning about her 80 year old father and how shamelessly Ramesh Bidhuri dragged her father into a cheap statement.
Ramesh… pic.twitter.com/RmBkYNlGjh
— AAP Ka Mehta 🇮🇳 (@DaaruBaazMehta) January 6, 2025
उन्होंने मंच से सीएम आतिशी के माता-पिता पर भी हमला बोला और दावा करते हुए कहा, “इन्हीं मार्लेना के पिता और मां ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरू की माफी के लिए याचिका दी थी.”
रमेश बिधूड़ी के इसी बयान के बाद सीएम आतिशी एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भावुक हो गई थी. उन्होंने कहा था कि भाजपा के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी उनके पिताजी को गालियां देकर दिल्ली की जनता का अपमान कर रहे हैं. बिधूड़ी जी अपने काम के आधार पर वोट मांगें. वह मेरे बुजुर्ग पिताजी को गालियां देकर क्यों वोट मांग रहे है?”
आतिशी ने कहा था कि मेरे पिता काफी बुजुर्ग हो गए हैं. वह चल फिर नहीं पाते. मैं रमेश बिधूड़ी जी को कहना चाहूंगी कि मेरे पिताजी जिंदगी भर शिक्षक रहे. उन्होंने दिल्ली के गरीब और लोअर मिडल क्लास से आने वाले हजारों बच्चों को पढ़ाया है. आज वो 80 साल के हो गए हैं. वह इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल नहीं पाते हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क