बेटे सिद्धांत कपूर के कथित तौर पर ड्रग्स लेने पर पिता शक्ति कपूर की प्रतिक्रिया आई सामने

The Hindi Post

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु में एक पार्टी में कथित तौर पर ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अब इस पर शक्ति कपूर की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

ETimes से बातचीत में शक्ति कपूर ने कहा कि, “मैं बस इतना ही कह सकता हूँ कि यह संभव नहीं है (सिद्धांत का ड्रग्स लेना). ETimes ने रिपोर्ट किया कि, “सिद्धांत रविवार को मुंबई से बेंगलुरु के लिए निकले थे और यह घटना (ड्रग्स मामला) उसी रात एक पार्टी में हुई. कपूर परिवार को यह भी नहीं पता था कि सिद्धांत किस होटल में ठहरे है.”

रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को अभी यह कन्फर्म करना बाकी है कि जो इस ड्रग्स मामले में शामिल थे क्या वो ड्रग्स का सेवन पहले ही कर चुके थे या फिर होटल में ड्रग्स लिए.

डीसीपी, ईस्ट डिवीज़न, बेंगलुरु, डॉ भीमाशंकर ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि, “सिद्धांत कपूर की ड्रग टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनको उल्सूर पुलिस स्टेशन लाया गया है.”

सिद्धांत कई फिल्मों में काम कर चुके है जैसे – शूटआउट एट वडाला, अग्ली, चेहरे आदि.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!