सौराष्ट्र के विकेटकीपर बल्लेबाज अवि बरोट का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, केवल 29 साल के थे

0
406
अवि बरोट (इमेज वाया आईएएनएस)
The Hindi Post

नई दिल्ली | सौराष्ट्र के विकेटकीपर बल्लेबाज अवि बरोट का अहमदाबाद में उनके घर पर दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। वह 29 वर्ष के थे। उनके घर में उनकी मां और पत्नी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरोट को शुक्रवार को घर में कुछ बैचेनी हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनका निधन हो गया।

सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने बयान जारी कर शोक जाहिर करते हुए कहा, “संघ में सभी, बरोट के अकास्मिक निधन से दुखी और व्यथित हैं। वह सौराष्ट्र के बेहतरीन क्रिकेटर थे।”

विज्ञापन
विज्ञापन

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी ट्विटर पर अपना शोक प्रकट करते हुए कहा, “बरोट के निधन की खबर से स्तब्ध हूं। जीवन काफी अप्रत्याशित है। मैं उनके परिवार को शक्ति देने के लिए प्रार्थना करता हूं। ओम शांति।”

बरोट ने 2011 में भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी की थी। उन्होंने 2011 में प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया और 38 मैच खेले। बरोट ने सौराष्ट्र, हरियाणा और गुजरात के लिए खेलते हुए 38 लिस्ट ए और 20 टी20 मुकाबले खेले। वह 2019-20 रणजी ट्रॉफी विजेता सौराष्ट्र टीम का हिस्सा थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post