जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, ‘पुलवामा हमला हमारी नाकामी से हुआ’, PM बोले- तुम चुप रहो
कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर हैं. दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा हैं कि CRPF ने अपने जवानों को ले जाने के लिए गृह मंत्रालय से विमान की मांग की थी क्योंकि इतना बड़ा काफिला कभी सड़क मार्ग से नहीं जाता. उन्होंने दावा किया कि CRPF को विमान देने से मना कर दिया गया था.
“… अगर मेरे से पूछते तो मैं देता (विमान) उनको, जैसे भी देता..पर देता.. केवल पांच विमान की जरुरत थी बस. गृह मंत्रालय ने विमान देने से मना कर दिया था. उसी शाम मैंने प्रधानमंत्री से कहा कि ये हमारी गलती (पुलवामा हमला) से हुआ हैं. अगर हम विमान दे देते तो ये नहीं होता. तो उन्होंने मुझसे कहा कि तुम अभी चुप रहो..”
गौरतलब हैं कि फरवरी 2019 के आतंकी हमले में 40 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के संबंध में ही सत्यपाल मालिक अपने इंटरव्यू में बात कर रहे हैं.
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से पूछा हैं कि नरेंद्र मोदी जी, पुलवामा हमला और उसमें 40 जांबाजों की शहादत आपकी सरकार की गलती से हुई. अगर हमारे जवानों को एयरक्राफ्ट मिल जाता तो आतंकी साजिश नाकाम हो जाती. आपको तो इस गलती के लिए एक्शन लेना था और आपने ना सिर्फ इस बात को दबाया पर अपनी छवि बचाने में लग गए. पुलवामा पर सत्यपाल मलिक की बात सुनकर देश स्तब्ध है.
.@narendramodi जी, पुलवामा हमला और उसमें 40 जांबाजों की शहादत आपकी सरकार की गलती से हुई।
अगर हमारे जवानों को एयरक्राफ्ट मिल जाता तो आतंकी साजिश नाकाम हो जाती।
आपको तो इस गलती के लिए एक्शन लेना था और आपने ना सिर्फ इस बात को दबाया पर अपनी छवि बचाने में लग गए।
पुलवामा पर सत्यपाल… pic.twitter.com/6qBVTpMqtk
— Congress (@INCIndia) April 14, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क