डॉ. मनमोहन सिंह की अस्थियां यमुना में विसर्जित
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अस्थियां रविवार को दिल्ली के मजनू का टीला स्थित गुरुद्वारे में लाई गई. यहां शब्द कीर्तन, पाठ और अरदास के बाद पूर्व प्रधानमंत्री के परिजनों ने उनकी अस्थियां यमुना में विसर्जित कर दी.
कांग्रेस ने एक्स पर अस्थि विसर्जन का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “आज भारत मां के सपूत और देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी की अस्थियां पूरे विधि-विधान के साथ मजनू का टीला स्थित गुरुद्वारे के पास यमुना घाट पर विसर्जित की गईं. हम सभी मनमोहन सिंह जी की देश सेवा, समर्पण और उनकी सहजता को हमेशा याद रखेंगे. सादर नमन.”
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए एक शख्स ने कहा, “यह देखकर बहुत दुख हुआ कि कांग्रेस या गांधी परिवार से एक भी व्यक्ति डॉ. मनमोहन सिंह जी की अस्थियां लेने नहीं आया.”
बता दे कि यह शख्स अस्थियां इकठ्ठा किए जाने के समय घाट पर मौजूद था. इस व्यक्ति से ही आईएएनएस ने बात की थी.
आईएएनएस ने यह भी रिपोर्ट किया कि इस मौके पर राहुल गांधी की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही. जबकि राहुल पूर्व प्रधानमंत्री के पार्थिव शरीर के साथ श्मशान घाट पहुंचे थे. राहुल गांधी उस वाहन में मौजूद थे जिसमें डॉ. सिंह का पार्थिव देह रखा और शमशान घाट लाया गया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क