श्रद्धा हत्याकांड: पांच दिनों के भीतर होगा आफताब का नार्को टेस्ट, कोर्ट ने दिया आदेश

आफताब अमीन पूनावाला (फाइल फोटो)

The Hindi Post

दिल्ली की साकेत कोर्ट ने श्रद्धा हत्याकांड मामले केआरोपी आफताब पूनावाला का पांच दिनों के भीतर नार्को टेस्ट कराने का आदेश दिया है. आफताब का नार्को टेस्ट, रोहिणी फॉरेंसिक साइंस लैब में किया जाएगा.

श्रद्धा हत्याकांड में एक चौंकाने वाली जानकारी भी सामने आई है. सूत्रों ने कहा कि आफताब ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हत्याकांड के समय वह गांजे के नशे में था.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आफताब ने बताया कि 18 मई को घर के खर्च और मुंबई से दिल्ली कुछ सामान लाने को लेकर उसकी और श्रद्धा की बहस हो रही थी. बहस झगड़े में बदल गई. इस दौरान, आफताब घर से बाहर चला गया. बाहर जाकर उसने सिगरेट में गांजा भरकर पिया. थोड़ा नशा होने पर वो घर लौट आया.

उसके वापस आने के बाद, उसका और श्रद्धा का एक बार फिर झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद, आफताब ने श्रद्धा का गला दबा कर उसकी हत्या कर दी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!