सैफ अली खान पर हमले का आरोपी निकला इस खेल का खिलाड़ी, बांग्लादेश में जिला और नेशनल चैंपियनशिप में लेता था हिस्सा

The Hindi Post

मुंबई | सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शहजाद को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे है. शहजाद ने पुलिस को बताया कि वह बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था. वह जिला स्तर और नेशनल चैंपियनशिप में खेलता था. कुश्ती का खिलाड़ी होने की वजह से वह सैफ पर हमला करने में कामयाब रहा. सूत्रों ने यह सभी जानकारियां दी.

मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, शहजाद पिछले साल सितंबर में मुंबई आया था. हमले के बाद उसने 3 से 4 बार कपड़े बदले. वारदात के बाद आरोपी लगातार घूम रहा था. वह बांद्रा स्टेशन गया. वहां से दादर, वर्ली, अंधेरी और फिर ठाणे चला गया.

जांच में सामने आया कि शहजाद ने सैफ के घर में घुसने से पहले शाहरुख समेत कई मशहूर हस्तियों के घरों की रेकी की थी. आरोपी रिक्शा चालकों से इन फिल्मी कलाकारों के घर के बारे में जानकारी लेता था.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहजाद (30) को रविवार मुंबई के बांद्रा इलाके में सैफ अली खान के घर से करीब 35 किमी. दूर ठाणे से गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस को पता चला था कि शहजाद ठाणे के श्रमिक शिविर में छुपा हुआ था. सूत्रों के अनुसार, “ठाणे में सात घंटे चले तलाशी अभियान के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था.” अदालत ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है जहां उससे पूछताछ कर रही है.

IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!