मध्य प्रदेश में साधु के साथ मारपीट, जबरन बाल काटे गए, वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार
भोपाल | मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक साधु के साथ मारपीट करने और उनके बाल जबरन काटने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्री मिश्रा ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि साधुओं का अपमान करने वालों को कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, एक व्यक्ति को मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के एक बाजार में एक साधु को हेयर सैलून में घसीटते हुए और उनके बाल काटते हुए देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि के बाद जिला पुलिस ने बताया कि घटना जिले के पतजन गांव के आदिवासी अंचल में हुई। साधु के साथ मारपीट करने वाले की पहचान होटल व्यवसायी प्रवीण गौर के रूप में हुई है।
मिश्रा ने कहा, “पुलिस ने वायरल वीडियो की पुष्टि के बाद त्वरित कार्रवाई की है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मैंने पुलिस को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, ताकि कोई भी राज्य में आगे ऐसा करने की हिम्मत ना कर सके।”
मध्यप्रदेश के खंडवा मैं एक युवक ने भीख मांगने वाले साधु को अपशब्द कहते हुए जटा काट दी.
प्रदेश में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है, क्योंकि आरोपियों के साथ सरकार खड़ी रहती है।
इससे पूर्व प्रदेश मैं भाजपा नेता ने मुस्लिम समझकर एक जैन धर्म के बुजुर्ग की हत्या कर दी थी 🧵1/2 pic.twitter.com/Lhf7ZASUhE
— Avinash Kadbe اویناش کڈبے (@AvinashkadbeMP) May 24, 2022
पुलिस के मुताबिक घटना रविवार की है। हालांकि, घटना का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह कार्रवाई हुई है। पुलिस ने दावा किया कि साधु और आरोपी के बीच कहासुनी के बाद यह घटना हुई।
खंडवा जिले के खालवा थाना क्षेत्र के पटाजन में साधु के साथ दुर्व्यवहार की घटना निंदनीय है। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।#MadhyaPradesh में कानून का राज है और ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। pic.twitter.com/5O2oPmi3gL
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 25, 2022
जिसके बाद अचानक प्रवीण गौर आग बबूला हो गया और साधु को अपशब्द कहने लगा। फिर वह साधु को पास के एक हेयर सैलून में ले गया, कैंची उठाई और उनके ‘जटा’ (बाल) को काट दिया।
पुलिस ने कहा कि साधु की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई और वह घटना के बाद से शहर में मौजूद नहीं थे। खालवा थाना प्रभारी परसराम डाबर ने कहा, हम साधु की तलाश कर रहे हैं, ताकि उनकी शिकायत के आधार पर औपचारिक मामला दर्ज किया जा सके।
उन्होंने आगे बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
आईएएनएस
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे