सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात जवान ने की खुदकुशी

The Hindi Post

जलगांव (महाराष्ट्र) | सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात राजकीय रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के एक जवान ने जामनेर शहर में अपने पुश्तैनी घर में आत्महत्या कर ली हैं. जवान ने कथित तौर पर अपने को गोली मार ली. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

मृतक जवान की पहचान प्रकाश कापड़े के रूप में हुई है. वह छुट्टी लेकर अपने पैतृक शहर आया हुआ था.

कापड़े (39) ने अपनी सरकारी बंदूक से गले में गोली मार ली हैं. उसके परिवार में उसके बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी तथा दो नाबालिग बच्चे, एक भाई और अन्य सदस्य हैं.

जामनेर थाने के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर किरण शिंदे ने कहा कि घटना बीती रात (बुधवार) 1.30 बजे की है. उन्होंने कहा कि जवान ने आत्महत्या क्यों की इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है.

शिंदे ने आईएएनएस को बताया, “प्राथमिक जांच से लगता है कि जवान ने निजी कारणों से बड़ा कदम उठाया. हम जांच पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं.”

कापड़े के शव को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिवार के सदस्यों, सहकर्मियों और जान-पहचान के अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. जामनेर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

सूत्रों ने बताया कि एसआरपीएफ भी इस घटना में स्वतंत्र जांच कर सकती हैं क्योंकि जवान वीवीआईपी सुरक्षा में तैनात था.

IANS

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!