रुसी COVID-19 वैक्सीन – स्पुतनिक वी विकसित करने में मदद करने वाले वरिष्ठ वैज्ञानिक की बेल्ट से गला दबा कर की गई हत्या

0
198
Photo Credit: Andrey Botikov/LinkedIn
The Hindi Post

रूस की COVID-19 वैक्सीन – स्पुतनिक वी (Sputnik-V) को विकसित करने में मदद करने वाले वैज्ञानिक – एंड्री बोटिकोव, की गुरुवार को कथित तौर हत्या कर दी गई. अंतरराष्ट्रीय मीडिया के अनुसार, एंड्री बोटिकोव उत्तर-पश्चिम मास्को में अपने घर पर मृत मिले. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेल्ट से गला दबा के उनकी हत्या की गई थी.

एंड्री बोटिकोव, मॉस्को के गामालेया नेशनल सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी में काम करते थे. वह गामालेया सेंटर में एक वरिष्ठ शोध वैज्ञानिक थे. उन्होंने स्पुतनिक वी वैक्सीन को विकसित करने में मदद की थी.

रूसी संघ की जांच समिति के हवाले से अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने रिपोर्ट किया कि एंड्री बोटिकोव की मास्को में उनके अपार्टमेंट में हत्या कर दी गई. इस घटना की जांच की जा रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हत्या करने के आरोप में 29 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. हत्या करके युवक मौके से भाग निकला था. जांच एजेंसी ने उसे ढूंढ निकाला. जानकारी के अनुसार, युवक और एंड्री बोटिकोव की किसी बात को लेकर बहस हो गई थी. इसके बाद युवक ने 47 वर्षीय वैज्ञानिक की हत्या कर दी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post