रूस की 75 प्रतिशत सेना यूक्रेन के अंदर

0
762
KYIV, UKRAINE - Feb. 25, 2022: War of Russia against Ukraine. View of a civilian building damaged following a Russian rocket attack the city of Kyiv, Ukraine — Photo by palinchak
The Hindi Post

नई दिल्ली | यूक्रेन में रूस की 75 फीसदी सेना मौजूद है। इससे पहले रूस की 40 फीसदी फौज यूक्रेन के अंदर आ गई थी। बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

आंकड़े का हवाला एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने भी दिया है। डॉ जैक वाटलिंग, रॉयल यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूट में भूमि युद्ध और सैन्य विज्ञान में एक रिसर्च फेलो हैं।

उन्होंने बीबीसी रेडियो 4 के टुडे कार्यक्रम को बताया कि रूसी सैनिकों का एक बड़ा समूह बेलारूस से दक्षिण की ओर बढ़ रहा है और यूक्रेन की राजधानी कीव में हमला करने की तैयारी कर रहा है।

जब डॉ जैक वाटलिंग से यह पूछा गया कि क्या रूस ग्रैड मिसाइल का उपयोग सिविलियन एरियाज में कर रहा है तो उन्होंने कहा कि, “यह (मिसाइल) लांच सिस्टम बहुत बड़ी संख्या में मिसाइल छोड़ता है जिससे यह ज़रूरी नहीं की सभी मिसाइल अपने निशाने पर हिट करे। यह मिसाइल अपना पथ छोड़ सकती है और इसलिए नागरिक इलाकों में भी भटक सकती है।”

बीबीसी ने डॉ जैक वाटलिंग के हवाले से रिपोर्ट किया कि, “यह एक तथ्य है कि वे (मिसाइल) पथभ्रष्ट हैं और आप (रूस) घनी आबादी वाले असैन्य क्षेत्रों में भारी मात्रा में उच्च विस्फोटक डाल रहे हैं।”

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post